उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के सभी दलों के विधायकों और सांसदों बात की। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में एकजुटता और सहयोग जरूरी। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी चल सकती है। हमें अलर्ट रहना होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी हमें सात से आठ महीनों तक सोशल डिस्टेंसिंग, हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, तभी यह जड़ से खत्म होगा।
इस बीच कानपुर के बाद झांसी में भी तब्लीगी जमात के लोगों के खराब व्यवहार की खबरें आ रही हैं। झांसी में क्वारैंटाइन में रखे गए तब्लीगी जमात के लोगों ने मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता की, जिसके बाद वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। आरोप है कि मेडिकल स्टाफ को देखते ही जमाती तेजी से खांसने लगते थे।